औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव के विवाद को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक पार्षद का गला भी रेता गया है. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बहुआरा गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. साथ ही गोली भी मार दी. पुलिस ने वार्ड पार्षद के शव को सरसों के खेत से बरामद किया है.
परिजनों की माने तो वार्ड पार्षद की हत्या पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर की गयी है. परिजनों के मुताबिक पंचायत चुनाव में हुए विवाद इस हत्या का कारण बने हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, वहीं दूसरी ओर गांव वाले अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पूरे गांव में हत्या को लेकर दहशत का माहौल है.