दरभंगा- बिहार के दरभंगा में प्रखंड प्रमुख के बीडीओ को बधंक बनाने के बाद विवाद गहराता जा रहा है.
इस मामले को लेकर बीडीओ के आवेदन पर सदर थाने में प्रमुख पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरी ओर जिलधिकारी ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीडीसी के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी.
दूसरी और प्रमुख ने भी अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन करने का धमकी दी है.
प्रमुख ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के राज में जन प्रतिनिधियों पर अफसरशाही हावी हो रही है और अधिकारी जन प्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे.
पूरा मामला बीडीओ द्वारा बुलाये गये जनप्रतिनिधियो की बैठक से जुड़ा हुआ है जिसमें प्रमुख ने बैठक की सूचना नहीं देने का आरोप इलाके के बीडीओ पर लगाया है।