गया : बिहार में गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में रॉकी यादव समेत चार लोगों के खिलाफ आरोप का गठन हो गया है. इस मामले में तीस नवंबर से गवाही शुरू हो जायेगी. इससे पहले रॉकी यादव समेत टेनी यादव, बिंदी यादव और सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार के द्वारा आरोपमुक्त करने की याचिका खारिज कर ही गयी थी.
याचिका खारिज होने के बाद आज एडीजे-9 की कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप का गठन कर दिया गया है. अब कोर्ट के समक्ष सभी गवाहों की गवाही करायी जायेगी. इस मामले में पहली गवाही तीस नवंबर से शुरू होगी. गौर हो कि गया के आदित्य सचदेवा नामक व्यवसायी पुत्र की रोडरेज में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
रॉकी यादव राजद के दबंग नेता बिंदी यादव और जदयू की निलंबित पार्षद मनोरमा देवी का बेटा है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने रॉकी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रॉकी यादव की जमानत को रद्द कर दिया था. जिसके बाद उसने फिर से कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. फिलहाल रॉकी यादव जेल में बंद है.