पटना : पटना सदर के आठ राइस मिलर व दो गोदाम प्रभारी पर एफआइआर कराया गया है. एसडीओ पटना माधव कुमार सिंह ने बताया कि आठों राइस मिलर के पास लंबित राशि है, जो उन्होंने कई निर्देशों के बाद भी जमा नहीं किये. कुर्की व वारंट निकल गया है. दो अधिकारियों पर भी मिल मालिकों के साथ गबन करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है वो हैं..
अविनाश कुमार सिंह, अंकित राइस मिल, गौरीचक (कुर्की वारंट)
संतोष कुमार, सोनाली राइस मिल गौरीचक (कुर्की जारी वारंट)
बद्री कुमार मित्तल, ओम श्री ग्रामोद्योग प्रोडक्ट दीघा (कुर्की वारंट)
प्रमोद रंजन कुमार सिंह, न्यू दमड़िया, गर्दनीबाग (अगली सुनवाई 19 नवंबर)
जयनारायण यादव, कोरियावां पैक्स मिल्स फुलवारी (कुर्की वारंट)
धीरज कुमार, स्वास्तिक राइस मिल, गौरीचक (कुर्की वारंट)
धनंजय कुमार, लक्ष्मी मिल, गौरीचक (कुर्की वारंट)
शंभु कुमार, प्रिया राइस मिल, शाहजहापुर (कुर्की वारंट)
जगदीप कुमार पासवान, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक संपतचक (बॉडी वारंट)
विजल पटेल सिंह, कृषि सलाहकार फुलवारी (बॉडी वारंट)