अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही बिजली के दाम भी बढ़ सकते हैं. दो सालों में पहली बार प्राकृतिक गैस के दाम में यह बढ़ोतरी होगी. इसका मतलब हुआ सीएनजी और बिजली दरों में भी इजाफा हो सकता है.अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के मूल्य में हुई बढ़ोतरी के कारण ऐसा होने जा रहा है. अमेरिका ने तो बढ़ोतरी कर भी दी है. प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल सीएनजी, बिजली, उर्वरक और पेट्रोकेमिकल्स के उत्पादन में होता है. एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़कर 2.7 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट की जा सकती है. यह बढ़ी कीमत 6 महीनों तक लागू रहेगी.