नई दिल्ली: स्मॉग से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को आज इससे थोड़ी राहत मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि आज 15 किलोमीटर से 25 किलोमीटर तक के रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं। इन हवाओं की वजह से स्मॉग थोड़ा छंट सकता है और पिछले कुछ दिनों के मुकाबले राहत मिल सकती है।दिन और रात दोनों ही समय मौसम के साफ रहने का अनुमान है। सोमवार को हवाओं के थोड़ा तेज होने की वजह से लोगों को थोड़ी फ्रेशनेस महसूस होगी। यही नहीं, स्मॉग के छंटने से विजिबिलिटी भी बढ़ेगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर का इलाका प्रदूषण की भारी चपेट में हैं और लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने जैसी शिकायतें हो रही हैं।गौरतलब है कि स्मॉग की यह समस्या दिवाली के बाद से ज्यादा है। हालांकि दिवाली को जलाए गए पटाखों से ज्यादा इसका कारण पंजाब और हरियाणा के खेतों में बचे हुए खरपतवार और भूंसे में आग लगाने को माना जा रहा है। इन्हीं से उठे धुंए ने दिल्ली की हवा को इस कदर जहरीला बना दिया है कि यहां स्कूल भी बंद करने पड़े हैं।