नई दिल्ली: नोटबंदी से हो रही परेशानियों के बीच सरकार ने एक बार फिर राहत दी है, सरकार ने अब 2 दिसंबर तक टोल टैक्स फ्री कर दिया है यानि आपको 2 दिसंबर तक कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।
नोटबंदी से परेशान जनता को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि अब 2 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग में टोल पर कोई शुल्क नहीं लगेंगे। पहले इसकी तिथि 24 नवंबर तक ही थी। इसके अलावा परिवहन मंत्रालय की ओर से घोषणा की गयी है कि 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक टोल पर मान्य होंगे।
8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट, सरकारी दुकानें सहित 10 जगहों पर 72 घंटे की छूट दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। ये छूट 24 नवंबर को खत्म हो रही है।